SINGRAULI : मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले की एक छात्रा को पढ़ाई के बहाने पटना बुलाकर मानव तस्करों ने देह व्यापार के जाल में धकेल दिया। एक महीने तक उत्पीड़न झेलने के बाद पीड़िता गुरुवार रात किशनगंज के रेडलाइट एरिया से भागकर बहादुरगंज थाने पहुंची। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन अन्य लड़कियों को भी मुक्त कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, छात्रा को लगभग एक माह पहले कोचिंग के लिए सिंगरौली से पटना भेजा गया था। वहां उसकी जान-पहचान दो युवतियों से हुई, जिन्होंने बेहतर नौकरी और रहने की सुविधा का लालच दिया। बाद में छात्रा को बहला-फुसलाकर पटना से किशनगंज के प्रेमनगर स्थित रेडलाइट इलाके में पहुंचा दिया गया। पीड़िता के अनुसार, वहां उसे लगातार देह व्यापार के लिए मजबूर किया जाता रहा।
गुरुवार देर रात मौका मिलने पर छात्रा पिछली गलियों से किसी तरह निकलकर एनएच-327 पहुंची, जहां उसने स्थानीय लोगों से मदद मांगी। नागरिकों की सूचना पर बहादुरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को सुरक्षित थाने ले गई।
थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि पीड़िता ने प्रारंभिक बयान में स्पष्ट किया है कि वह पढ़ाई के लिए पटना आई थी, लेकिन धोखे से उसे किशनगंज ले जाकर देह व्यापार में धकेला गया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने रेडलाइट क्षेत्र में छापेमारी कर तीन और लड़कियों को रेस्क्यू किया है।
पुलिस ने मानव तस्करी और अन्य संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।






