थाना माड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध रेत परिवहन में ट्रैक्टर जब्त, रेत माफिया पर केस दर्ज

By: राजेश कुमार सिंह

On: Sunday, November 23, 2025 2:44 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

SINGRAULI : थाना माड़ा पुलिस ने अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक रेत माफिया पर मामला दर्ज करते हुए ट्रैक्टर, ट्रॉली और रेत सहित पूरा माल जप्त किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सिंगरौली तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और एसडीओपी सिंगरौली के मार्गदर्शन में की गई।

जानकारी के अनुसार, 22 नवंबर 2025 की रात मुखबिर से सूचना मिली कि म्यार नदी, ग्राम ओखरावल क्षेत्र से चोरी-छिपे रेत भरकर ट्रैक्टर खम्हरिया की ओर जा रहा है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा के निर्देश पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की। ग्राम खम्हरिया पंचायत भवन के पास बिना नंबर का नीले रंग का सोनालीका DI-35 SC ट्रैक्टर** रेत से लदा मिला, जिसे चालक अवैध रूप से परिवहन कर रहा था।

पुलिस टीम एवं स्वतंत्र गवाहों की मदद से ट्रैक्टर-ट्रॉली और उसमें भरी अवैध रेत को कब्जे में लेकर थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया। आरोपी चालक के खिलाफ धारा 303(2), 317(2) बीएनएस एवं 4/21 खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।कार्रवाई में निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा, सउनि अवधेश पटेल, प्रधान आरक्षक 228 रामसुख यादव, प्र.आर. 321 इंद्रेश शर्मा, प्र.आर. 10 संजय सिंह परिहार तथा आरक्षक 131 अखिल साहू की विशेष भूमिका रही।

For Feedback - editor@udnews.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now