SINGRAULI : शहर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगाए गए 125 सीसीटीवी (CCTV) कैमरे इन दिनों शोपीस बनकर रह गए हैं। लाखों रुपए की लागत से स्थापित कैमरों की रिकॉर्डिंग पिछले एक सप्ताह से बंद है। डीवीआर सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण वीडियो फुटेज स्टोर नहीं हो पा रहे, जिससे पुलिस की निगरानी व्यवस्था प्रभावित हो रही है।
जानकारी के अनुसार, 17 नवंबर से 22 नवंबर तक मुख्यालय क्षेत्र में लगे 100 से अधिक कैमरे पूरी तरह बंद रहे। पुलिस ने कैमरों को ठीक तो करा लिया, लेकिन डीवीआर का सॉफ्टवेयर अपडेट न होने के कारण अब भी फुटेज सेव नहीं हो पा रहे हैं। स्टोरेज सिस्टम फेल होने से किसी भी घटना की रिकॉर्डिंग उपलब्ध नहीं हो पा रही है, जो पुलिस जांच के लिए बड़ी चुनौती है।
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि नया सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कराना जरूरी है। कंपनी के तकनीशियन से बात हो चुकी है और एक सप्ताह के भीतर स्टोरेज सिस्टम को दुरुस्त कर दिया जाएगा। नया सॉफ्टवेयर लगने के बाद सिस्टम सामान्य रूप से काम करने लगेगा।
शहर के माजन मोड़, मस्जिद चौराहा, यातायात चौराहा, अंबेडकर चौक और महिला थाना सहित कई महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाए गए 29 हाई-टेक कैमरे भी स्टोरेज समस्या के कारण उपयोगी नहीं रह गए हैं। कई कैमरे नंबर प्लेट पहचानने की क्षमता रखते हैं और कंट्रोल रूम से 90 डिग्री तक घुमाए जा सकते हैं।
स्टोरेज सिस्टम ठप होने से अपराध होने की स्थिति में पुलिस के पास वीडियो सबूत उपलब्ध नहीं होंगे, जिससे जांच प्रभावित होने की आशंका बढ़ गई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही तकनीकी खामियों को दूर कर शहर की निगरानी व्यवस्था सुचारू कर दी जाएगी।






