अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से बाल दिवस के मौके पर नगवा गांव में विकास कार्यों का शुभारंभ

By: राजेश कुमार सिंह

On: Wednesday, November 19, 2025 2:32 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

महान एनर्जन लिमिटेड द्वारा विद्यालय भवन निर्माण एवं सीसी सड़क निर्माण कार्यों का भूमि पूजन

SINGRAULI : बाल दिवस के अवसर पर बंधौरा स्थित महान एनर्जेन लिमिटेड परियोजना परिक्षेत्र में अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से सरस्वती शिशु मंदिर नंदबिहार, नगवा में विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर सिंगरौली जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह एवं बंधौरा स्थित महान एनर्जेन लिमिटेड अदाणी पावर के स्टेशन हेड श्री भानु प्रकाश राव उपस्थित रहे।

स्थानीय ग्रामीणों, स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों की उपस्थिति में विद्यालय परिसर में नौ कमरों का नवीन भवन निर्माण एवं नगवा गांव में सीसी रोड निर्माण के लिए विधिवत भूमि पूजन किया गया। उल्लेखनीय है कि स्कूल में नए भवन के निर्माण से चार गावों नगवा, करसुआलाल, बंधौरा एवं खैराही के विस्थापित परिवारों के 1250 बच्चे लाभान्वित होंगे।

इसके साथ ही इस अवसर पर अतिथियों द्वारा नवनिर्मित शिशु वाटिका का उद्घाटन किया गया और नगवा स्थित शिशु मंदिर के नर्सरी से बारहवीं कक्षा के 1250 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क यूनिफार्म वितरित किए गए।

गौरतलब है कि नवनिर्मित शिशु वाटिका में प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों को खेलने-कूदने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। इन कार्यक्रमों में स्थानीय बच्चों के साथ ग्रामीणों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और अदाणी फाउंडेशन द्वारा समुदाय के लिए किए जा रहे सतत विकास कार्यों की जमकर सराहना की। जन समुदाय की भागीदारी ने कार्यक्रम को बेहद सफल बनाया और उनके द्वारा अदाणी फाउंडेशन के प्रयासों को पूर्ण सहयोग मिला।

कार्यक्रम में नगवा के सरपंच प्रतिनिधि श्री कृष्ण कुमार पाण्डेय समेत कंपनी के कई अधिकारियों की मौजूदगी रही। इस अवसर पर सिंगरौली जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह ने अदाणी फाउंडेशन के कार्यों का अवलोकन किया और प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा, ” फाउंडेशन विभिन्न विकासात्मक प्रयास के माध्यम से क्षेत्र के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। यह कार्यक्रम नगवा क्षेत्र में शिक्षा, अवसंरचना और सामुदायिक विकास को नई दिशा देने वाला साबित होगा।”

 

For Feedback - editor@udnews.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now