SINGRAULI नगर पालिक निगम सिंगरौली वार्ड-36, तेलगवां बस्ती में मंगलवार को रोड पर जमी मिट्टी, घास, झाड़ी साफ सफाई का कार्य कराया गया। पार्षद प्रेमसागर मिश्रा को जुवाडी ग्राम में लोगो के द्वारा जानकारी प्राप्त हुआ कि,बिजली के तार पर बबुल का पेड़ लटक रहा है और करंट आ रहा है जिसपर तत्काल बिजली विभाग से वार्तालाप कर गिर रहे पेड़ की डालियों को सुरक्षित कटवाया गया ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।






