SINGRAULI NEWS : बढ़ी ठण्ड, कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें

By: राजेश कुमार सिंह

On: Sunday, November 23, 2025 2:51 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

SINGRAULI NEWS : जिले में मौसम ने अचानक करवट लेते हुए शनिवार रात से रविवार सुबह तक ठंड का असर तेज कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार रात दर्ज 13 डिग्री सेल्सियस का तापमान रविवार सुबह गिरकर लगभग 11 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जिससे सुबह का माहौल काफी सर्द रहा।

रविवार तड़के घने कोहरे ने पूरे जिले को अपनी चपेट में ले लिया। कई क्षेत्रों में दृश्यता अत्यंत कम होने से यातायात प्रभावित रहा। मुख्य मार्गों पर वाहन चालकों को गति धीमी रखनी पड़ी, जबकि कई स्थानीय बसें और सार्वजनिक वाहन अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंचे।

सरई, माड़ा और चितरंगी जैसे ग्रामीण इलाकों में कोहरे के साथ चली ठंडी हवाओं ने शरीर में कंपकंपी पैदा कर दी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि सतह की नमी के साथ तेज हवाएँ तापमान को और नीचे धकेल रही हैं, जिससे महसूस होने वाली ठंड वास्तविक तापमान से अधिक है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि सुबह उठते ही ठिठुरन महसूस हुई और गर्म कपड़ों की आवश्यकता पड़ी। प्रशासन ने कम दृश्यता को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने, अनावश्यक यात्राओं से बचने और वाहन चलाते समय हेडलाइट व डिपर का प्रयोग करने की सलाह दी है।

For Feedback - editor@udnews.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now