बलिया (अनिल सिंह )- जिले के बैरिया मे प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र के तरफ से प्रभु दर्शन भवन मे पत्रकारों के लिए एक स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। ” राजयोग द्वारा स्वस्थ, सुखी एवं समृद्ध जीवन” विषय पर आयोजित इस संगोष्ठी में करीब 25 से अधिक स्थानीय पत्रकार भाग लिए।

इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य था सहजराजयोग के अनुभूति द्वारा पत्रकारों में आत्मबल आए, जिसके द्वारा पत्रकारों के जीवन स्वस्थ, समृद्ध और सुखमय बने।
बैरिया सेवाकेंद्र प्रभारी राजयोगिनी बी के पुष्पा दीदी जी ने पत्रकारों को राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराते हुए गहन मानसिक शांति और शक्ति की अनुभूति कराई।

मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली से पधारे ब्रह्मा कुमारी संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मीडिया पभारी राजयोगी बी के सुशांत ने कहा कि पत्रकारिता का शुरुआत समाज की समस्याओं का समाधान में पत्रकारों की योगदान पाने हेतु हुआ था। असल में, पत्रकार कोई भी सार्वजनिक समस्याओं का समाधान हेतु उचित मार्ग दर्शन करा सकता है, या सही सुझाव दे सकता है, उन्होंने कहा। उन्होंने कहा कि जनता वा समाज के समस्याओं का निदान सुझाने से पहले पत्रकारों को अपनी व्यक्तिगत वा व्यावसायिक जीवन से जुड़ी कठिनाइयों का समाधान पाना आवश्यक है।
उन्होंने आगे बताया कि उस केलिए पत्रकारों को अपने भीतर की शक्तियों को जगाने की जरूरत है। उस केलिए उन्हें इस भाग दौड़ और तनाव पूर्ण परिस्थितियों की दौर में सहज राजयोग के माध्यम से अपनी अंतरात्मा और सर्व आत्माओं के रूहानी पिता सर्वशक्तिमान परमपिता परमात्मा से जुड़ने की आवश्यकता है। क्योंकि, सर्वांगीण स्वास्थ्य, आंतरिक सुख, शांति व समृद्धि की असली स्रोत सकारात्मक शक्तियां हैं, जिसको हम सर्व सकारात्मक शक्तियों के सागर निराकार शिव परमात्मा से आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग ध्यान की नियमित अभ्यास से प्राप्त कर सकते हैं।

यह संगोष्ठी ब्रह्मा कुमारी संस्था द्वारा पिछले कुछ वर्षों से चलाई जा रही अखिल भारतीय समाधान परक पत्रकारिता से समृद्ध भारत की ओर अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया था। इस संगोष्ठी का कुशल संचालन रेवती स्थित ब्रह्मा कुमारी संस्था के प्रभारी राजयोगिनी बी के समता दीदी ने किया, तथा भारतीय वायु सेना सेवा निवृत विंग कमांडर एवं संस्था के वरिष्ठ सदस्य रामाधार वर्मा जी दिव्य गीत द्वारा पत्रकारों का स्वागत किया।
अंत में, आए हुए सभी पत्रकारों का अंगवस्त्र व ईश्वरीय सौगात से सम्मान हुआ, एवं संस्था के स्थानीय मीडिया प्रभारी राजयोगी बी के अजय भाई के द्वारा सबका धन्यवाद किया गया।





