SINGRAULI NEWS : जिले के यातायात थाने में पदस्थ होमगार्ड महेंद्र सिंह का ड्यूटी के दौरान रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। मामले को गंभीरता से लेते हुए यातायात थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए होमगार्ड महेंद्र सिंह को उनके मूल विभाग होमगार्ड पुलिस लाइन भेज दिया है।
वहीं, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने जिला होमगार्ड कमांडेंट को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि महेंद्र सिंह के विरुद्ध नियमों के तहत आवश्यक विभागीय कार्रवाई की जाए।
थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वायरल वीडियो की जांच कराई गई है। वीडियो गडरिया टेलर टोल प्लाजा के पास चेकिंग के दौरान का बताया जा रहा है, जिसमें होमगार्ड महेंद्र सिंह वाहन चालक से रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।
मामले को संज्ञान में लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा महेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है।इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने सीएसपी विंध्यनगर को मामले की जांच के आदेश जारी किए हैं।






