NCC का 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 288 का शुभारंभ

By: राजेश कुमार सिंह

On: Thursday, September 4, 2025 2:48 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (288) के कैंप कमांडेंट कर्नल सुधीर टोकस के नेतृत्व में दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर किसान बालिका इंटर कॉलेज, सिलहटा, रसड़ा बलिया में दिनांक 1 सितंबर 2025 से प्रारंभ हुआ ।

इस 10 दिवसीय,संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में बलिया जनपद के भिन्न-भिन्न विद्यालयों से कुल 463 एन.सी.सी कैडेट प्रतिभा कर रहे हैं। यह प्रशिक्षण सेवा दिनांक 10 सितंबर 2025 को समाप्त होगा ।इस संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में शास्त्र ,ड्रिल, मैप रीडिंग, युद्ध व क्षेत्र कला, निशानेबाजी,योग व भिन्न-भिन्न प्रकार के प्रशिक्षण नियमित एवं सुनियोजित तरीके से क्रमवार दिया जाएगा।

इस कैंप में कैडेटों को ए०, बी० एवं सी० परीक्षा से संबंधित पूरी तैयारी के साथ ही थल सैनिक कैंप हेतु टिप्स दिया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन कैम्प कमांडेंट ने अपने संबोधन में बताया कि संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में क्रेडिट को आध्यात्मिक, शारीरिक अनुशासित एवं मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है ।

एनसीसी का 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 288 का शुभारंभ
एनसीसी का 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 288 का शुभारंभ

ताकि कैडेट अपने कठिन सिखलाई के बाद जमीन से जुड़ी चीजों को प्रत्यक्ष रूप से स्वयं हासिल करें खुद अनुभव प्राप्त करके ट्रेनिंग के प्रत्येक आयामों पर खरा उतरते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।  इस वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का मूल उद्देश्य समूह में संगठित होकर एक साथ अनुशासन में रहते हुए अपने कार्यों को करने की क्षमता में दक्षता विकसित करना है।

अंत में कैंप कमांडेंट महोदय ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल आर०एस० पूनिया, सूबेदार मेजर रामराज सिंह ,ट्रेनिंग जे०सी०ओ० सूबेदार रमेश बहादुर आले, लेफ्टिनेंट वि०पी० सिंह, लेफ्टिनेंट सुरेश कुमार यादव ,लेफ्टिनेंट अभय प्रताप तरुण एवं जूनियर डिवीजन के ए०न० ओ० फस्ट आफिसर बृजेश कुमार एवं  GCI प्रियंका यादव कैंप के समस्त पी०आई० स्टाफ, सिविल स्टाफ  तथा कैडेट्स उपस्थित रहे।

 

For Feedback - editor@udnews.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now